HomeShare MarketGold Price 17 March: सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानें आज कितना...

Gold Price 17 March: सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानें आज कितना हुआ सस्ता

ऐप पर पढ़ें

Sona Bhav Aaj: सर्राफा बाजारों में आज यानी शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव में गिरावट नजर आ रही है। जबकि, एमसीएक्स पर सोना-चांदी दोनों के भाव में बढ़त देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजारों में सोना गुरुवार के बंद भाव 58341 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 182 रुपये सस्ता होकर आज 58159 के रेट से खुला। वहीं, चांदी 374 रुपये सस्ती होकर 66937 रुपये प्रति किलो की दर से खुली।

आईबीजेए द्वारा जारी आज के ताजा रेट के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 57927 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 53273 रुपये है। जेवरों में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले 23 कैरेट गोल्ड भी अब सस्ता होकर 43619 रुपये रह गया है।

गोल्ड ज्वैलरी में होगी अब 6 डिजिट की ‘पहचान’, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

14 कैरेट का भाव अब 34023 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से केवल 723 रुपये सस्ता है। सोना  2 फरवरी 2023 को ऑल टाइम हाई 58882  रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। अगर चांदी की बात करें तो 2 फरवरी के रेट 71576 से 4639 रुपये प्रति किलो सस्ती मिल रही है।

60500 रुपये पहुंच सकता है सोने का भाव

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलीन शाह के मुताबिक निकट अवधि में सोने की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव जारी रहेगा , हालांकि गोल्ड को अपने पुराने उच्चतम स्तर को छूने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 2,020 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जा सकता है, जबकि,  घरेलू स्तर पर यह 60,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को छू सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी के पीछे क्रेडिट सुइस प्रकरण के बाद साइड इफेक्ट की चिंताएं हैं। अमेरिका-यूरोप में बैंकिंग संकट वैश्विक विकास दर को प्रभावित कर सकता है। साथ ही इसने यह विश्वास भी पैदा किया है कि केंद्रीय बैंक दरों में वृद्धि की अपनी गति को धीमा कर देगा। इन सब कारणों से सोने की कीमतों में तेजी आई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular