ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price Today 11 July 2023: सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के चढ़ गए हैं। आज 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार के बंद भाव 58656 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले महज 57 रुपये महंगा होकर 58713 रुपये पर खुला, लेकिन चांदी 344 रुपये प्रति किलो उछल कर 70975 रुपये पर पहुंच गई है। ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3026 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 76000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58713 1761.39 60,474.39 66,521.83
Gold 995 (23 कैरेट) 58478 1754.34 60,232.34 66,255.57
Gold 916 (22 कैरेट) 53781 1613.43 55,394.43 60,933.87
Gold 750 (18 कैरेट) 44035 1321.05 45,356.05 49,891.66
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34347 1030.41 35,377.41 38,915.15
Silver 999 70975 (Rs/Kg) 2129.25 73,104.25 80,414.68
क्यों उछल रही चांदी: चांदी के भाव में उछाल के पीछे कारणों के बारे में केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि एएनजेड बैंक की रिपोर्ट बताती है कि चांदी सौर उद्योग के लिए महत्वपूर्ण हो गई है। सौर क्षमता की स्थापना के साथ औद्योगिक धातु के रूप में इसकी भूमिका तेजी से बढ़ रही है। इस वर्ष चीन द्वारा अमेरिका की कुल स्थापित क्षमता के लगभग बराबर क्षमता जोड़ने की उम्मीद है। उम्मीद है कि 2025 तक चांदी (सौर से) की औद्योगिक मांग कुल मांग का 53% हो जाएगी। इससे आपूर्ति पर दबाव बढ़ेगा।