ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 18 May 2023: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट नजर आ रही है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 134 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60212 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी 63 रुपये सस्ती होकर 71745 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 1227 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60512 1815.36 62,327.36 68,560.10
Gold 995 (23 कैरेट) 60270 1808.1 62,078.10 68,285.91
Gold 916 (22 कैरेट) 55429 1662.87 57,091.87 62,801.06
Gold 750 (18 कैरेट) 45384 1361.52 46,745.52 51,420.07
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35400 1062 36,462.00 40,108.20
Silver 999 71745 (Rs/Kg) 2152.35 73,897.35 81,287.09