ऐप पर पढ़ें
Go First News: स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए अर्जी लगाने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट को देश के कई बड़े बैंकों ने कर्ज दे रखा है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, Deutsche बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। एयरलाइन पर इन बैंकों का 6521 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।
ज्यादातर बैंकों के शेयर गिरे
एयरलाइन कंपनी के दिवालिया होने की आशंका से बुधवार को इनमें से ज्यादातर बैंकों के शेयर गिर गए। शुरुआती कारोबार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 5% से अधिक गिर गए जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रमशः 2.5%, 1.1% और 1.9% नीचे थे। हालांकि, संकटग्रस्त एयरलाइन गो फर्स्ट ने अप्रैल के अंत तक इनमें से किसी भी बैंक के बकाया के पेमेंट पर चूक नहीं की थी।
18 साल बाद आ रहा टाटा की कंपनी का IPO, सेबी की मिली मंजूरी, दांव लगाने के लिए रहे तैयार
क्यों आई यह नौबत
गो फर्स्ट एयरलाइन के मुताबिक प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से कंपनी को अपने बेड़े के आधे से अधिक विमानों को खड़ा करना पड़ा है। परिचालन लागत दोगुनी होने से भी गो फर्स्ट को 10,800 करोड़ रुपये का राजस्व गंवाना पड़ा है। हालांकि, प्रवर्तकों की तरफ से अबतक 6,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली गई है। सिर्फ अप्रैल, 2023 में ही प्रवर्तक समूह ने 290 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
1 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बांटेगी स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ानें 3, 4 और 5 मई को निलंबित रहेंगी। गो फर्स्ट ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। इस बीच, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के काउंटर खाली हैं और यात्री काफी परेशान हैं।