HomeShare MarketGo First के दिवालियापन की खबरों के बाद इंडिगो का शेयर 6%...

Go First के दिवालियापन की खबरों के बाद इंडिगो का शेयर 6% उछला

ऐप पर पढ़ें

गो फर्स्ट बैंकरप्सी की खबरों के बीच बीएसई पर सुबह के कारोबार में एविएशन शेयरों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड, स्पाइसजेट लिमिटेड, जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर बुधवार को 1 फीसद से 6 फीसद तक बढ़ गए, जबकि ताल एंटरप्राइजेज लिमिटेड 1 फीसद से अधिक गिर गया।

वाडिया समूह के स्वामित्व वाली यरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है। इतना ही नहीं, एयरलाइन गो फर्स्ट नकदी के गंभीर संकट की वजह से तीन से पांच मई तक अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी। एयरलाइन की उड़ानें तीन, चार और पांच मई को निलंबित रहेंगी। उसके बाद उड़ानों का परिचालन फिर शुरू होगा। गो फर्स्ट के कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक है।

अब 3 दिन ठप रहेगी Go First की फ्लाइट, टिकट के पैसे का क्या होगा, जानें हर सवाल का जवाब

एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”दिवाला समाधान के लिए आवेदन करना एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय  है लेकिन कंपनी के हितों के संरक्षण के लिए ऐसा करना जरूरी था।”  गो फर्स्ट ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular