ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी Go First की तरह संकट में घिरी स्पाइसजेट ने कहा है कि उसकी ऋण शोधन कार्यवाही के लिए अर्जी देने की योजना नहीं है। इसके साथ ही कंपनी ने 5 करोड़ डॉलर के साथ उन विमानों को परिचालन में लाने का काम शुरू कर दिया है, जो अभी उड़ान नहीं भर रहे।
SpiceJet ने कहा, ”हम किसी अन्य एयरलाइन की तरफ से दायर ऋण शोधन याचिका के कारण पैदा हुए किसी भी अटकल को खत्म करना चाहते हैं। एयरलाइन का ध्यान अपने कारोबार पर है और फंड जुटाने के लिये निवेशकों के साथ लगातार बातचीत जारी है।”
किस तरह का है संकट: आपको बता दें कि विमान लीज पर देने वाली एक कंपनी एयरकैसल (आयरलैंड) लिमिटेड ने SpiceJet के खिलाफ ऋण शोधन समाधान के लिए आवेदन दिया है। बीते दिनों इस पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया था। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होनी है। इसके अलावा, लीज पर विमान देने वाली कंपनियों ने स्पाइसजेट के तीन विमानों का पंजीकरण रद्द करने की अपील की है। हालांकि, SpiceJet ने पिछले सप्ताह ठप खड़े 25 विमानों को परिचालन में लाने की योजना की घोषणा की थी। स्पाइसजेट के बेड़े में करीब 80 विमान हैं।
एविएशन इंडस्ट्री में हलचल: बीते कुछ दिनो से देश की एविएशन इंडस्ट्री में हलचल मची है। Go First की तरफ से स्वेच्छा से दायर दिवाला कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने स्वीकार कर लिया है। वहीं, जेट एयरवेज के दोबारा उड़ान सेवा शुरू करने की योजना को तब झटका लगा जब कंपनी के मनोनीत सीईओ ने इस्तीफा दे दिया।