HomeShare MarketGo First की तैयारियों को ऑडिट करेगा DGCA, मिलेगी कर्मचारियों की रुकी...

Go First की तैयारियों को ऑडिट करेगा DGCA, मिलेगी कर्मचारियों की रुकी सैलरी

ऐप पर पढ़ें

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) संकट में फंसी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट को उड़ानों की फिर अनुमति देने से पहले उसकी तैयारियों का ऑडिट करेगा। गो फर्स्ट द्वारा अपने कर्मचारियों को यह जानकारी दी गई है। एयरलाइन ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा, ”डीजीसीए आने वाले दिनों में हमारी तैयारियों की जांच करने के लिए एक ऑडिट करेगा। एक बार नियामक द्वारा मंजूरी मिलने के बाद हम जल्द दोबारा परिचालन शुरू कर देंगे।”

कब आएगी अप्रैल की सैलरी: गो फर्स्ट ने कहा कि सरकार ने बहुत सहयोग दिया है और एयरलाइन को जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए कहा है। इसके अलावा एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि परिचालन शुरू होने से पहले कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा। इसके अलावा आगामी महीने से वेतन का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
   
बता दें कि नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद हैं। फिलहाल एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही में है। बीते मंगलवार को एयरलाइन ने डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि हम उड़ान सेवाएं शुरू करने की डेडलाइन नहीं बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द उड़ानों को फिर से शुरू करने पर काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular