ऐप पर पढ़ें
Ganesh Chaturthi Multibagger Stock: देशभर में आज गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज शेयर बाजार बंद है। हालांकि, पिछले साल गणेश चतुर्थी से लेकर इस साल गणेश चतुर्थी के दिन तक यानी एक साल में कई शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं। इन शेयरों ने पिछले गणेश चतुर्थी (31 अगस्त, 2022) से मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं, जिसमें दो पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) टॉप पर हैं।
दो पीएसयू स्टॉक ने दिया तगड़ा रिटर्न
टॉप लाभार्थी सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स है, जिसने इस अवधि के दौरान 479% से अधिक रिटर्न दिया है। 30 अगस्त, 2022 को बीएसई पर स्टॉक 391.30 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को बंद कीमत 2,198.05 थी। इसके बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का स्थान रहा जिसने लगभग 418% रिटर्न दिया।
₹2000 का नोट आज से हम नहीं लेंगे…दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी का बड़ा ऐलान
इन शेयरों के भी शानदार रिटर्न
इसके अलावा लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, अपार इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टेनलेस, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी), जेबीएम ऑटो, इरकॉन इंटरनेशनल, यूको बैंक और सुजलॉन एनर्जी ने इस अवधि में 312% से 223.88% के बीच रिटर्न दिया है।