ऐप पर पढ़ें
Gandhar Oil Refinery IPO: गंधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने अपने 500.69 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए इश्यू प्राइस तय कर लिया है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। ग्रे मार्केट प्रीमियम पर गौर करें तो आईपीओ की लिस्टिंग 200 रुपये के पार हो सकती है। दरअसल, ग्रे मार्केट प्रीमियम 47 रुपये या 27.81% है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 216 रुपये पर हो सकती है।
कब ओपन होगा आईपीओ: कंपनी ने कहा कि आईपीओ लिए 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 88 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में 302 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.17 करोड़ की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर – रमेश बाबूलाल पारेख, कैलाश पारेख और गुलाब पारेख – और अन्य शेयरधारक, फ्लीट लाइन शिपिंग सर्विसेज एलएलसी, डेनवर बिल्डिंग मैट एंड डेकोर टीआर एलएलसी और ग्रीन डेजर्ट रियल एस्टेट ब्रोकर्स शामिल हैं।
बता दें कि भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी यानी इरेडा और टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद यह अगले सप्ताह खुलने वाला तीसरा बड़ा आईपीओ होगा। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (पहले एडलवाइस सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। गांधार ऑयल रिफाइनरी, कंज्यूमर और हेल्थकेयर उद्योगों पर बढ़ते फोकस के साथ व्हाइट ऑयल की एक लीडिंग कंपनी है।