ऐप पर पढ़ें
Gandhar Oil Refinery IPO: महाराष्ट्र की कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ में 302 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1.17 करोड़ शेयरों की भी बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम 50 रुपये है। हालांकि, अभी इश्यू प्राइस का ऐलान नहीं किया गया है।
क्या है प्लान: बाजार सूत्रों के मुताबिक ओएफएस के जरिये करीब 500 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। नए शेयरों की बिक्री से हासिल होने वाली राशि का इस्तेमाल कर्जों के भुगतान और सिलवासा प्लांट के लिए नए उपकरणों की खरीद में किया जाएगा। आईपीओ खुलने के एक दिन पहले 21 नवंबर को बड़े (एंकर) निवेशकों से बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।
बता दें कि गांधार ऑयल रिफाइनरी व्हाइट ऑयल की प्रमुख उत्पादक कंपनी है। गांधार ऑयल मुख्य रूप से दिव्योल ब्रांड के तहत प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी के प्रॉक्टर एंड गैंबल, यूनिलीवर, मैरिको, डाबर, एनक्यूब, पतंजलि आयुर्वेद, बजाज कंज्यूमर केयर, इमामी और अमृतांजन हेल्थकेयर सहित कई घरेलू और वैश्विक ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशन है।