योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग) की भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग को एक माह होने वाले हैं। एफपीओ अलॉट होने के बाद से ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है।
शुक्रवार के कारोबार में हाल: बीएसई में रुचि सोया का शेयर करीब 4 प्रतिशत उछलकर 1120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच चुका है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 40,430 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
एफपीओ की डिटेल: बीते 24 मार्च को रुचि सोया लिमिटेड का 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ खुला था, वहीं 28 मार्च को बंद हुआ था। इसके लिए मूल्य दायरा 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी के निदेशक मंडल ने निर्गम मूल्य 650 रुपये प्रति शेयर तय करने की मंजूरी दी थी।
कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी को मिला ऑर्डर, अचानक बढ़ गई शेयर की खरीदारी
बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के नेतृत्व वाली रुचि सोया इंडस्ट्रीज बोर्ड ने हाल ही में इसका नाम बदलकर ‘पतंजलि फूड्स लिमिटेड’ करने की मंजूरी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के एफएमसीजी व्यवसाय का अधिग्रहण कर सकती है।