HomeShare MarketFMCG सेक्टर की यह कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीदेगी, हर ₹100...

FMCG सेक्टर की यह कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीदेगी, हर ₹100 का फायदा!

ऐप पर पढ़ें

एफएमसीजी सेक्टर (FMCG) की कंपनी ईमामी लिमिटेड (Emami Ltd)  ने अपने शेयरों को वापस खरीदने का फैसला किया है। कंपनी की बोर्ड की मीटिंग 24 मार्च को हुई थी। जिसमें 450 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करने का फैसला किया गया है। बता दें, कल यानी सोमवार को ईमामी के शेयर 347.90 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए थे। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को 100 रुपये से अधिक का फायदा हर शेयर पर हो सकता है। 

ईमामी ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 24 मार्च 2023 को हुई थी। इस मीटिंग में 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 450 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करने का फैसला किया गया है। 27 मार्च को ईमामी के बोर्ड सदस्य एक बार फिर मिले। इस बार की मीटिंग में बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट पर फैसला हुआ है। बता दें, कंपनी ने 12 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। 

यह भी पढ़ेंः 1 साल में 800 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी ने दिया 24 बोनस शेयर

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर 30.38 प्रतिशत से अधिक टूट चुके हैं। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। बता दें, शेयर बाजार में ईमामी का 52 वीक हाई 524 रुपये और 52 वीक लो 340.55 रुपये प्रति शेयर है। 

क्या है एक्सपर्ट की राय? 

Tips2trades के को-फाउंडर ए आर रामचंद्रन ने कहा, “मजबूत फंडामेंटल, कर्ज में कमी और प्रॉफिट में लगातार ग्रोथ के बावजूद ईमामी का यह स्टॉक पिछले एक साल के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। प्रमोटर्स के द्वारा शेयरों के वापस खरीदे जाने की वजह से एक बार फिर स्टॉक की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में यह स्टॉक 415 रुपये के लेवल तक जा सकता है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular