HomeShare MarketFMCG कंपनियां शेयर बाजार में आज काट रही हैं गदर, 52 वीक...

FMCG कंपनियां शेयर बाजार में आज काट रही हैं गदर, 52 वीक हाई पर ये 3 शेयर

ऐप पर पढ़ें

FMCG Companies: शेयर बाजार में एफएमसीजी कंपनियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयर नए 52वीक हाई पर पहुंच गए हैं। बता दें, शुक्रवार को ब्रिटानिया ने तिमाही नतीजे घोषित किए थे। जिसमें कंपनी ने बताया था कि नेट प्रॉफिट में साल दर साल के हिसाब से 47 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। 

1- ब्रिटानिया के शेयर (Britannia Industries Ltd Share Price)

ब्रिटानिया के शेयर आज बीएसई में 4654.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। देखते ही देखते कंपनी के शेयर 4700.35 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यही कंपनी का नया 52 वीक हाई भी है। बीते एक महीने के दौरान ब्रिटानिया के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक लो 3156.10 रुपये है। 

अडानी ही नहीं टाटा सहित इन कंपनियों पर भी है एलआईसी का अटूट विश्वास 

2- नेस्ले इंडिया के शेयर (Nestle India Ltd Share Price)

इस एफएमसीजी कंपनी के शेयर बीएसई में 22,000.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। एक समय आज यह शेयर 22,295.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड करने लगा था। नेस्ले इंडिया का यह 52 वीक हाई भी है। पिछले एक महीने में नेस्ले इंडिया के शेयरों की कीमतों में 13.22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

3- ITC शेयर प्राइस (ITC Share Price)

ITC के शेयर बीएसई में 431.20 रुपये के लेवल पर ओपन होने के बाद 433 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। सिगरेट बेचने से लेकर होटल तक कारोबार करने वाली कंपनी के शेयरों कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 11.16 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी का 52 वीक हाई 433 रुपये और 52 वीक लो 249.15 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular