HomeShare MarketFlair Writing IPO will open 22 November price band 304 rupees gmp...

Flair Writing IPO will open 22 November price band 304 rupees gmp 60 rupees premium – Business News India – इस IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया तूफान, हर शेयर पर ₹60 मुनाफे के संकेत, कल से मौका, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Flair Writing IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। कल यानी 22 नवंबर को एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। फ्लेयर राइटिंग आईपीओ में निवेशक 24 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। फ्लेयर राइटिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹288 से ₹304 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का अलॉटमेंट 30 नवंबर और अस्थायी लिस्टिंग की तारीख 5 दिसंबर तय की गई है। 

क्या चल रहा GMP
बाजार जानकारों के अनुसार, फ्लेयर राइटिंग आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹60 प्रति शेयर है। यानी फ्लेयर राइटिंग के इक्विटी शेयर अपने इश्यू प्राइस 304 रुपये की तुलना में ग्रे मार्केट में 60 रुपये अधिक कारोबार कर रहे हैं। आज के जीएमपी और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए फ्लेयर राइटिंग शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹364 प्रति शेयर (₹304 + ₹60) हो सकती है। बता दें कि फ्लेयर राइटिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- ₹6 वाला शेयर 6 गुना बढ़ा, अब लोअर सर्किट, एक्सपर्ट बोले-बेच दो

क्या है IPO डिटेल
कंपनी ने पहली सार्वजनिक पेशकश से ₹593.00 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें कुल मिलाकर ₹292.00 करोड़ के 96.52 लाख इक्विटी शेयरों का ताज़ा निर्गम और ₹301.00 करोड़ के कुल 99.01 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। वित्त वर्ष 2023 में ₹915.55 करोड़ के राजस्व के साथ फ्लेयर समग्र राइटिंग इक्विपमेंट इंडस्ट्रीज में टॉप 3 प्लेयर्स में से एक है और बाजार पर कब्जा कर लिया है। 31 मार्च, 2023 तक भारत में समग्र लेखन और रचनात्मक उपकरण उद्योग में इसकी हिस्सेदारी लगभग 9% थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular