HomeShare MarketFlair Writing IPO opens on 22 november check price band and details...

Flair Writing IPO opens on 22 november check price band and details here – 22 नवंबर को खुलेगा एक और IPO, दांव लगाने के लिए रहिए तैयार, जानें कीमत, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Flair Writing IPO) का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 288 रुपये से 304 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, एंकर निवेशक फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 21 नवंबर को दांव लगा पाएंगे। 

डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, गदर मचा रहा है स्टॉक

क्या है लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ के लिए 49 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,896 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 637 लॉट पर दांव लगा सकता है। मौजूदा समय में प्रमोटर्स की कंपनी में शेयर होल्डिंग 100 प्रतिशत की है। जोकि आईपीओ के बाद घट जाएगी। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स खुबीलाल जुगराज राठौड़ और विमल जुगराज राठौड़ हैं। 

खुलते ही आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, पहले घंटे में ही फुल सब्सक्राइब

आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के पास रिजर्व है। वहीं, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए आरक्षित किया गया है। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में 5 दिसंबर 2023 को की जाएगी। बता दें, फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ का साइज 593 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular