ऐप पर पढ़ें
Fixed deposit: बिना किसी रिस्क के अपनी जमा पूंजी के निवेश पर तगड़ा रिटर्न पाने की चाहत है तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। साल 2022 के मई महीने के बाद से आरबीआई ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा कई स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) ने भी अपने एफडी रेट्स बढ़ा दिए। आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को 9.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 4.50 पर्सेंट से 9.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1001 दिन की एफडी पर 9.50 पर्सेंट, 181 दिन से 201 दिन की एफडी पर 9.25 पर्सेंट और 501 दिन की एफडी पर 9.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।
यहां मिल रहा अधिकतम 9 पर्सेंट का ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 700 दिन की एफडी पर 8.25 पर्सेंट जबकि इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एफडी करने पर 4.75पर्सेंट से 9 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 27 फरवरी से लागू हैं।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को बढ़ा दिया है। इस इजाफे के बाद बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.60 पर्सेंट से 9.01 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। बैंक 1001 दिन की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 9.01 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 24 मार्च से लागू हैं।