ऐप पर पढ़ें
अभी भी सुरक्षित निवेश और गारंटीड इनकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना अधिकतर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को एफडी में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्राइवेट सेक्टर लेंडर आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3.50 पर्सेंट से 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Bank Holidays February 2023: फरवरी में कुल इतने दिन रहेंगे बंद, चेक कर लें पूरी लिस्ट
वहीं बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड पर 4 पर्सेंट से 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी और बैंक 453 दिन से 725 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम से 7.80 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 1 फरवरी से लागू है।
यह भी पढ़ें- ये 5 NBFC दे रहे 8% से अधिक का ब्याज, अब FD करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट और 181 दिन से 240 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यहां मिल रहा 7.80 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर आरबीएल बैंक 241 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.05 पर्सेंट, 365 दिन से 442 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट और 453 दिन से 752 दिन की एफडी पर 7.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक 726 दिन से 60 महीने 1 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट, 60 महीने 2 दिन से लेकर 240 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट और 60 महीने की टैक्स सेविंग एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।