HomeShare MarketFD हो तो ऐसा, सिर्फ 444 दिन में मिल रहा 7% का...

FD हो तो ऐसा, सिर्फ 444 दिन में मिल रहा 7% का ब्याज, इस सरकारी बैंक ने किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas Bank)  ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 3 साल और उससे ऊपर की एफडी पर 4.50 पर्सेंट से 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक 444 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को अधिकतम 7 पर्सेंट ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू हैं।

बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। इसके अलावा, इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 4.20 पर्सेंट से बढ़ाकर 4.30 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 180 दिन से 269 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को 10 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 4.85 पर्सेंट से 4.95 पर्सेंट का ब्याज देगा।

यहां मिलेगा 6.50 पर्सेंट का ब्याज 
दूसरी ओर इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 270 दिन से लेकर 1 साल की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट अधिक 5.25 पर्सेंट की जगह 5.35 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 6.40 पर्सेंट की जगह 6.45 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 2 साल से 3 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को 6.40 पर्सेंट जबकि 3 साल के ऊपर के सभी एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular