HomeShare MarketFD पर 9.60% ब्याज! ये बैंक दे रहा है फिक्सड डिपॉजिट पर...

FD पर 9.60% ब्याज! ये बैंक दे रहा है फिक्सड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

आज भी जब सुरक्षित निवेश की बात होती है तो लोग एफडी पर ही भरोसा जताते हैं। ऐसे निवेशक जो रिस्क लेना नहीं पसंद करते हैं उनके लिए एफडी के बेहतर विकल्प है। हाल के समय में बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है। जिस वजह से नए निवेशकों को भी एफडी आकर्षित कर रहा है। एफडी में निवेश की योजना बनाने वाले इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस (Suryoday Small Finance) बैंक एफडी पर 9.60 ब्याज एफडी पर दे रहा है। 

क्या हैं एफडी रेट्स? (Suryoday Small Finance FD Rates)

सामान्य नागरिकों को सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन को बैंक 4.50 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। बैंक की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि रेगुलर कस्टर्स को 5 साल की एफडी पर 9.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि सीनियर सिटीजन को बैंक 5 साली की एफडी पर 9.60 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 

108 रुपये का फायदा करवा सकता है यह आईपीओ! 8 मई को होगी लिस्टिंग

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर

1- एक साल की एफडी पर –  6.85 प्रतिशत 
2- एक साल से अधिक समय और 2 साल की एफडी पर – 8.50 प्रतिशत ब्याज 
3- 999 दिन की एफडी पर – 9 प्रतिशत ब्याज 
4- 5 साल की एफडी पर – 9.10 प्रतिशत ब्याज 
5- 32 महीने 27 दिन से 3 साल तक और 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर – 7.25 प्रतिशत ब्याज 
6- 2 साल से 998 दिन की एफडी पर – 7.51 प्रतिशत ब्याज 
7- 1 साल से कम की एफडी – 4 प्रतिशत से 6 प्रतिशत ब्याज दर 

सीनियर सिटीजन के ब्याज दर 

1- एक साल की एफडी पर 7.35 प्रतिशत ब्याज 
2- 3 साल से अधिक 5 साल तक की एफडी पर – 7.25 प्रतिशत ब्याज 
3- 32 महीना 27 दिन से 3 साल तक और 5 साल से अधिक समय की 10 साल तक की एफडी पर – 7.75 प्रतिशत ब्याज 
4- 5 साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन को बैंक – 9.60 प्रतिशत ब्याज 
5- 7 दिन से 1 साल तक की एफडी पर – 4.50 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज 

RELATED ARTICLES

Most Popular