HomeShare MarketFD पर 9.5% ब्याज दे रहा बैंक, 1001 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट...

FD पर 9.5% ब्याज दे रहा बैंक, 1001 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर खास ऑफर

ऐप पर पढ़ें

बैंक, पिछले साल मई से ही अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद बैंक टर्म डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा रहे हैं। यूनिटी बैंक (Unity Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों को 9.5 पर्सेंट का आकर्षक ब्याज दे रहा है। यूनिटी बैंक 9.50 पर्सेंट का ब्याज अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को चुनिंदा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा है। 

1001 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.5% का ब्याज
यूनिटी बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 4.5 से 9 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 1001 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 9.5 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं, सामान्य ग्राहकों को 1001 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- यस बैंक के शेयरों में SBI को तगड़ा फायदा, मुनाफावसूली कर सकते हैं बैंक

इतनी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.25% का ब्याज
181 दिन से लेकर 201 दिन और 501 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर यूनिटी बैंक सामान्य ग्राहकों को 8.75 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं, बैंक सीनियर सिटीजन्स को इतनी अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 9.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। अगर कोई ग्राहक मैच्योरिटी से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट को विदड्रा करता है तो मिलने वाले ब्याज में 1 पर्सेंट की कटौती कर ली जाएगी। 

यह भी पढ़ें- अडानी के इस शेयर को 100% खरीदने की सलाह, हिंडाल्को पर भी भरोसा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular