ऐप पर पढ़ें
बीते कुछ महीनों में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरें बढ़ी हैं। अब एफडी की ब्याज दरें 9 प्रतिशत तक चली गई हैं। खासतौर पर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। ऐसा ही फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भी है।
कितना मिल रहा ब्याज: यह बैंक एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 3% से 8.4% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.60% से 9.01% तक ब्याज दर दे रहा है। अब इस बैंक की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। इससे पहले बैंक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पर दांव लगाकर कमाई की चाहत रखने वाले निवेशकों को मौका देने वाला है।
सेबी को दिया आवेदन: दरअसल, Fincare स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है। कंपनी 625 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 17,000,000 इक्विटी शेयर की बिक्री की जाएगी।
शेयर बिक्री करने वालों में Fincare बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के प्रमोटर इकाई फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एडलवाइस टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंडियम IV (मॉरीशस) होल्डिंग्स, सिल्वर लीफ ओक (मॉरीशस), ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, लीपफ्रॉग रूरल इंक्लूजन (इंडिया) और जूनो जनरल इंश्योरेंस (जिसे पहले एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था) शामिल हैं।
बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और एंबिट प्राइवेट लिमिटेड फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के बुक रनिंग मैनेजर हैं।