ऐप पर पढ़ें
Fixed deposits: साल 2022 के मई महीने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में हुए इस इजाफे के बाद देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट को बढ़ा दिया है। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। आइए आज जानते हैं उन बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को एफडी पर अधिकतम ब्याज दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बदले नियम, आज से कर पाएंगे दोगुना निवेश, 8.20% मिलेगा ब्याज
यहां मिल रहा से 7.80 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद एसबीआई (SBI) अपने जनरल कस्टमर्स को 3 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि एचडीएफसी बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट और आईसीआईसीआई बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने जनरल कस्टमर्स को 3.50 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट, आरबीएल बैंक 3.50 पर्सेंट से 7.80 पर्सेंट और एक्सिस बैंक 3.50 पर्सेंट से 7.26 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की नई स्कीम, 7.50% का मिलेगा तगड़ा ब्याज
अधिकतम 8.30 पर्सेंट का मिल रहा है ब्याज
दूसरी ओर SBI अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.60 पर्सेंट, एचडीएफसी बैंक 3.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट और आईसीआईसीआई बैंक 3.50 पर्सेंट से 7:60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 4 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट जबकि एक्सिस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 8.01 पर्सेंट और आरबीएल बैंक 4 पर्सेंट से 8.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।