ऐप पर पढ़ें
Loan against bank FDs: सुरक्षित रिटर्न के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश को एक बेहतर विकल्प माना जाता है। बीते कुछ महीनों में ब्याज दर (Interest rate) में बढ़ोतरी की वजह से निवेशकों का रुझान FD की ओर बढ़ा है। यह ना सिर्फ सुरक्षित रिटर्न (FD Return) देता है बल्कि वित्तीय आपात स्थिति के समय भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
लोन लेने का विकल्प
अगर आपके पास FD है तो कुछ शर्तों के साथ FD पर लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि FD पर लोन की ब्याज दर आम तौर पर पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर से कम होती है। एसएजी इंफोटेक के एमडी अमित गुप्ता का कहना है कि चूंकि एफडी का इस्तेमाल कर्ज के लिए गारंटी के तौर पर किया जाता है, इसलिए कर्जदारों को कोई अतिरिक्त गारंटी की जरूरत नहीं है। इस वजह से FD पर लोन लेना काफी आसान हो जाता है। खासकर उनके लिए जिनके पास गिरवी रखने के लिए कोई दूसरे एसेट नहीं हैं।
₹54 पर आया था IPO, अब 4 महीने में ही 140 रुपये के पार हो गया भाव, आज 8% तक उछला शेयर
अमित गुप्ता के मुताबिक FD पर लोन लेने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाती है। किसी भी इमरजेंसी में आप FD पर लोन ले सकते हैं। FD पर लोन लेने और समय पर चुकाने से ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी मजबूत होता है। हालांकि, लोन लेने से पहले इसके नियमों और शर्तों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करना जरूरी है।
अडानी के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹231 के पार हुआ भाव
FD की जमा राशि के 90-95% तक आप लोन ले सकते हैं। कहने का मतलब है कि यह पूरी तरह आपकी FD पर निर्धारित है। एफडी पर लोन बैंक के लिए कम जोखिम वाली संपत्ति है। बैंक भी FD के आधार पर लोन देने में सहज होते हैं। आपको बता दें कि पर्सनल लोन के मुकाबले FD पर लोन की ब्याज दर कम होती है। आपके पास प्री-पेमेंट की भी सुविधा होती है। कोई प्री-क्लोजिंग शुल्क नहीं लगता है।