HomeShare MarketFD पर यह बैंक 9 फीसद से अधिक दे रहा ब्याज, देखें...

FD पर यह बैंक 9 फीसद से अधिक दे रहा ब्याज, देखें किस अवधि के लिए कितना रेट

ऐप पर पढ़ें

सूर्योदय लघु वित्त बैंक (SSFB) ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। सीनियर सिटिजन को अब यह बैंक 2 से 3 वर्ष से अधिक की एफडी पर 9.10% तक ब्याज दे रहा है। बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसद से 9.10 फीसद और आम जनता को 4 से 8.60 फीसद की ब्याज दर पर 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली ₹2 करोड़ से कम की जमा स्वीकार कर रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए लेटेस्ट एफडी रेट्स

बैंक या एनबीएफसी वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर एफडी की पेशकश करते हैं। ये दरें बैंक-दर-बैंक अलग-अलग होती हैं। उनमें से अधिकांश नियमित सावधि जमा ब्याज दरों पर 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को अब दो से तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसद ब्याज दर मिल सकती है, जबकि सामान्य ग्राहकों को इस अवधि पर 8.6% ब्याज मिलेगा। 15 महीने से 2 साल से अधिक की अवधि पर बैंक बुजुर्गों को 9% ब्याज दर प्रदान करता है।

  • 7 दिन से 14 दिन 4.50%
  • 15 दिन से 45 दिन 4.75%
  • 46 दिन से 90 दिन 5.00%
  • 91 दिन से 6 महीने 5.50%
  • 6 माह से अधिक से 9 माह तक 6.00%
  • 9 माह से अधिक से 1 वर्ष से कम 6.50%
  • 1 वर्ष 7.35%
  • 1 वर्ष से 15 माह तक 8.75%
  • 15 माह से 2 वर्ष तक 9.00%
  • 2 वर्ष से अधिक 3 वर्ष 9.10%
  • 3 वर्ष से अधिक से 5 वर्ष से कम 7.25%
  • 5 वर्ष 8.75%
  • 5 साल से ऊपर से 10 साल तक 7.75%
  • यह भी पढ़ें:अधिक आयकर छूट पाने के लिए दिखाने होंगे संबंधित रसीदें, चालान या वाउचर, विभाग नोटिस जारी कर मांग रहा सबूत

    एसएफबी 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 564 से अधिक बैंकिंग आउटलेट और 5085 कर्मचारी और 1.64 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे तेजी से बढ़ते लघु वित्त बैंकों में से एक है। SSFB बैंक सावधि और बचत बैंक जमा पर सबसे अधिक रिटर्न प्रदान करता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular