ऐप पर पढ़ें
अपनी स्थापना के 5 साल पूरे होने पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana small finance Bank) ने 500 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 8.15 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.85 पर्सेंट का ब्याज देगा। ध्यान रहे, इस स्पेशल एफडी स्कीम में आप 1 मार्च 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 1 मार्च से लागू हैं।
बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.75 पर्सेंट, 15 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट और 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 181 दिन से 364 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट, 1 साल से 499 दिन की एफडी पर 7.25 पर्सेंट और 501 दिन से 2 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यहां मिल रहा 8.10 पर्सेंट का ब्याज
इसके अलावा, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से ऊपर लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 8.10 पर्सेंट, 3 साल से अधिक और 5 साल से कम की एफडी पर 7.35 पर्सेंट, 5 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट जबकि 5 साल से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर आज से ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कर्नाटक बैंक के बढ़ी हुए नई ब्याज दरें लागू हैं।