ऐप पर पढ़ें
एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ वायर हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि अब बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपये हर महीने जीवन यापन के लिए दिए जाएंगे।
इसमें आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस योजना के लिए बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। अपने मोबाइल से ही इस योजना में रजिस्ट्रेशन करके अपना नाम जुड़वा लें। निचे दिए गए लिंक पर क्लकि करें।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या ₹500 का यह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास नहीं है?
अगर इस तरह का मैसेज आपके ह्वाट्सअप पर आया है तोलिंक पर क्लिक न करें अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। पीआईबी फैकट चेक में यह दावा गलत पाया गया है। इसको लेकर पीआईबी ने ट्विट कर बेरोजगारों को अगाह किया है।
बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें