HomeShare MarketEx-Bonus डेट पर इस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 10%...

Ex-Bonus डेट पर इस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 10% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

Bonus Stock: स्टॉक मार्केट में आज जयंत इंफ्राटेक (Jayant Infratech Ltd) के शेयर एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में आज रिकॉर्ड डेट के दिन तेजी देखने को मिली। आज दोपहर में इस बोनस शेयर के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 136 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, योग्य निवेशकों को कंपनी हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी करेगी। 

अडानी ग्रुप की कंपनियों ने शेयर बाजार में की धमाकेदार वापसी, खत्म हुआ हिंडनबर्ग का कहर!

आज एक्स बोनस ट्रेड कर रही है कंपनी 

जयंत इंफ्राटेक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि कंपनी हर एक शेयर पर योग्य निवेशको 2 बोनस शेयर जारी करेगी। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 1 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। ऐसे निवेशक जिनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उन्हें इस बोनस इश्यू का फायदा होगा। 

यह भी पढ़ेंः आईपीओ हो तो ऐसा, एक शेयर पर 80 प्रतिशत का फायदा 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन? 

कंपनी के शेयरों आज सुबह 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। लेकिन कुछ देर के बाद जब कंपनी ने फिर कारोबार करना शुरू किया तो स्टॉक के भाव में गिरावट देखने को मिली। दोपहर एक बजे के करीब जयंत इंफ्राटेक के शेयर का भाव 9.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 135.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें, बीते 1 महीने के दौरान इस शेयर के भाव में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular