HomeShare MarketEPFO Alert: नौकरीपेशा लोग गंभीरता से ध्यान दें! पैन, आधार, यूएएन, बैंक...

EPFO Alert: नौकरीपेशा लोग गंभीरता से ध्यान दें! पैन, आधार, यूएएन, बैंक अकाउंट और ओटीपी न करें शेयर

ऐप पर पढ़ें

EPFO News: सरकारी हों या प्राइवेट कर्मचारी। अगर आप EPFO के सदस्य हैं यानी आपका पीएम कटता है तो आपके लिए कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफओ ने एक अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हाल के दिनों में EPFO के नाम पर सब्‍सक्राइबर्स के फ्रॉड के कई मामले सामने आने बाद फिर से जारी किए गए हैं।

 क्या है EPF

ईपीएफ अकाउंट में कर्मचार की बेसिक सैलरी यानी मूल वेतन और महंगाई भत्‍ते का 12 फीसद जमा होता है, लेकिन नियोक्ता की 12 फीसद की रकम दो हिस्‍सों में जमा होती है। इसमें नियोक्ता के 12 फीसद रकम में से 8.33 फीसद रकम इम्‍प्‍लॉई पेंशन अकाउंट (EPS) में जमा होती है और बाकी 3.67 फीसद रकम ही ईपीएफ अकाउंट में जाती है।

EPFO ने 11 दिसंबर को ट्वीट कर बताया कि ईपीएफओ कभी भी आपसे फोन, सोशल मीडिया, व्‍हाट्सऐप के माध्यम से पैन, आधार, यूएएन, बैंक अकाउंट और ओटीपी आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। 
किसी भी सेवा के लिए EPFO कभी भी सोशल मीडिया, व्‍हाट्सऐप आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता। इस प्रकार के कॉल या मैसेज का उत्तर कभी न दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular