दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह भी कंपनी को लपेटे में लेने से हिचकते नहीं हैं। इस बार एलन मस्क के निशाने पर गूगल का चर्चित वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube है। एलन मस्क ने YouTube को स्कैम बताया है। जानकारी के लिए बता दें कि YouTube की पैरेंट कंपनी गूगल है।
क्या है मामला: दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर YouTube को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर डाले। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा-YouTube नॉन स्टॉप स्कैम विज्ञापन लगता है। वहीं, अपने एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने YouTube को लेकर एक मीम शेयर किया है।
ये पढ़ें-मई में आसमान पर कीमत, फिर भी लोगों ने खूब खरीदा गोल्ड, समझें वजह
आपको बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मस्क ने आरोप लगाया है कि ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय समझौते का उल्लंघन कर रही है। इसको लेकर मस्क ने चेतावनी दी कि वह अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे से पीछे हट सकते हैं।