ऐप पर पढ़ें
एलन मस्क (Elon Musk) की सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर (Twiiter Layoff) ने एक बार फिर लोगों की छंटनी की है। शनिवार को इस सोशल मीडिया साइट्स ने 50 लोगों को बाहर निकाल दिया। जब से एलन मस्क ने कंपनी की कमान अपने हाथों में ली है तब से अबतक कम से कम 70 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर निकाला जा चुका है। बता दें, पिछले साल नवंबर में ट्वीटर ने आधे से अधिक लोगों को कंपनी ने बाहर कर दिया था।
यह भी पढे़ंः इस हफ्ते बोनस शेयर की होगी बरसात, ये कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी
इस बार छंटनी का किस पर पड़ेगा प्रभाव?
रिपोर्ट के अनुसार इस बार की छंटनी का प्रभाव कई इंजीनियरिंग टीम पर सीधा पड़ेगा। इसमें प्रचार करने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रही टीम भी शामिल है। इसके शनिवार को हुई छंटनी के बाद ट्वीटर एप और इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम में काम कर रहे लोगों की संख्या कम हो जाएगी। बता दें, ट्वीटर में कितने कर्मचारी इस को लेकर कोई आधिकारिक संख्या तो नहीं पता चल पाई है। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सोशल मीडिया साइट्स में करीब 2000 लोग काम करते हैं।
पिछले साल अक्टूबर में इस सोशल मीडिया साइट्स की कमान एलन मस्क के हाथों में आई थी। कंपनी ने नवंबर 2022 में करीब 3700 लोगों को बाहर निकाल दिया था। इसके अलावा सौकड़ों की संख्या में कर्माचारियों ने इस्तीफा दे दिया था। तब इस छंटनी को खर्चों में कटौती से जोड़कर प्रस्तुत किया गया था। बता दें, भारत में ट्विटर ने 3 में से 2 ऑफिसों को बंद कर दिया है। वहीं, अबतक 90 प्रतिशत लोगों को बाहर भी कर दिया है।