भारतीय शेयर बाजार में कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट के शेयरों ने पिछले 3 महीनों में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन महीनों में एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयर लगभग ₹190 से ₹382 के स्तर तक उछल गए हैं। आज एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर दोपहर एक बजे तक एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयर 52.50 रुपये यानी पिछले बंद के मुकाबले करीब 16 फीसद की उड़ान भर रहे थे।
Gold Price Today: सोने-चांदी के गिरे भाव, ऑल टाइम हाई से 5451 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड
पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने करीब 19 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने 41 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। तीन महीने में ही इसने 100 फीसद की छलांग लगाकर अपने निवेशकों का पैसा दोगुना करने वाले इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 170 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 3 साल में इसने करीब 10 गुना रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह स्टाक 875 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का लो 128.05 रुपये और हाई 392 रुपये है।
राइट रिसर्च के संस्थापक सोनम श्रीवास्तव ने कहा, “बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने पिछले महीने की तुलना में 14.6 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी इंडेक्स ने केवल 6.43 फीसदी रिटर्न दिया है। पूंजीगत सामान क्षेत्र फल-फूल रहा है।जैसे-जैसे कमोडिटी की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है, कमोडिटी उपभोक्ता, सीमेंट, ऑटो और पूंजीगत सामान क्षेत्र मजबूत हो रहे हैं और अच्छी संभावनाएं हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)