HomeShare MarketEdtech unicorn PhysicsWallah cuts over 100 jobs - Business News India -...

Edtech unicorn PhysicsWallah cuts over 100 jobs – Business News India – Byju’s, Unacademy के बाद अब इस कंपनी का टूटा कहर, एक झटके में 10 दर्जन लोगों की खा गई नौकरी, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला (Physicswallah) ने परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर लगभग 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह उस कंपनी में छंटनी का पहला मामला है। जिसने पिछले साल यूनिकॉर्न टैग हासिल किया है। PW के CHRO सतीश खेंग्रे ने बताया कि हम रेगुलर तरीके से मिड-टर्म और एंड-टर्म में कंपनी के खत्म हुए पीरियड में परफॉरमेंस का आकलन करते हैं। अक्टूबर में खत्म होने वाले साइकिल में हमारी वर्कफोर्स के 0.8% से कम कर्मचारी यानी 70 से 120 ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है। कंपनी ने लागत में कटौती करने के लिए छंटनी का फैसला लिया है।

एक तरफ छंटनी, दूसरी तरफ वैकेंसी
फिजिक्स वाला (PW) में एक तरफ जहां कर्मचारियों को निकाला है, तो दूसरी तरफ आने वाले समय में 1000 लोगों को नौकरी पर रखने की बात भी कहा है। इकनॉमिक टाइम्स को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने बताया है कि अगले 6 महीनों में कंपनी अपने ग्रोथ प्लान पर काम कर रही है। जिसके बाद करीब 1000 लोगों को कंपनी में नौकरी दी जाएगी। यूट्यूबर अलख पांडे ने 2020 में कंपनी की स्थापना की थी। इस साल 2023 में कंपनी एक यूनिकॉर्न बन गई है। वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 1.1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर फिजिक्स वाला ने 100 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

ये इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी 45 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करेगी, 5 साल में निवशकों को बना चुकी मालामाल

FY22 में कंपनी का रेवन्यू 10 गुना बढ़ा
FY22 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 10 गुना बढ़कर 232.5 करोड़ रुपए हो गया। इससे करीब 100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जिससे यह भारत में सबसे बड़ा और एकमात्र प्रॉफिटेबल एडटेक स्टार्ट-अप बन गया। फिजिक्स वाला का स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 9 गुना उछलकर 232.48 करोड़ रुपए रहा था। यह कदम तब उठाया गया है जब इस साल जनवरी में कंपनी ने कहा था कि वह उस तिमाही में कई भूमिकाओं में 2,500 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।

गिरते बाजार में तूफान मचा रहा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-दांव लगाओ, होगा मुनाफा

कई दूसरी कंपनियां भी लिस्ट में शामिल
ऐसा नहीं है एजुकेशन फील्ड से जुड़ी किसी कंपनी में पहली बार छंटनी हुई हो। बल्कि इसके पहले Byju’s, Unacademy, Vedantu, Cuemath, और Teachmint जैसी कंपनियों ने भी छंटनी की है। इन कंपनियों ने पिछले 2 सालों में फंडिंग की दिक्कत के बीच 10000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। अब इस लिस्ट में Physicswallah का नाम भी शामिल हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular