HomeShare MarketDoritos चिप्स बनाने के लिए PepsiCo का नया निवेश, यूपी में 186 करोड़...

Doritos चिप्स बनाने के लिए PepsiCo का नया निवेश, यूपी में 186 करोड़ रुपये करेगी खर्च

खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी PepsiCo इंडिया ‘डोरिटोस’ ब्रांड के तहत नाचो चिप्स ब्रांड के उत्पादन के लिए मथुरा फूड प्लांट का विस्तार करेगी। इसके लिए कंपनी अतिरिक्त 186 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसी के साथ पेप्सिको के सबसे बड़े नये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कुल निवेश बढ़कर 1,022 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसी प्लांट में ‘लेज’ चिप्स का भी उत्पादन किया जाता है।

PepsiCo ने कहा, ‘‘अपनी विस्तार योजना के तहत कंपनी एक प्लांट में नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन स्थापित करके अत्याधुनिक फूड प्लांट की क्षमता में वृद्धि करेगी। इसमें नाचो चिप्स ब्रांड डोरिटोस का उत्पादन भी किया जाएगा।’’ PepsiCo इंडिया के अध्यक्ष अहमद अल शेख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील परिवेश और औद्योगिक वातारवरण ने कंपनी के लिए कुछ शानदार अवसर पैदा किए हैं। 

बता दें कि PepsiCo के इस प्लांट को उत्तर प्रदेश में मथुरा के कोसी कलां में सितंबर 2021 में चालू किया गया था। कंपनी ने इस प्लांट में अपने चिप्स ब्रांड ‘लेज’ के लिए सालाना लगभग 1.5 लाख टन आलू खरीदने की योजना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular