HomeShare MarketDLF ने 3 दिन में बेच दिए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा...

DLF ने 3 दिन में बेच दिए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्लैट, 1137 अपार्टमेंट्स की हुई बुकिंग

ऐप पर पढ़ें

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) ने सिर्फ 3 दिन के भीतर 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्लैट्स की बुकिंग की है। डीएलएफ ने बताया है कि उसने गुरुग्राम में अपने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में तीन दिन में ही 1137 लग्जरी अपार्टमेंट्स बेचे हैं। इन लग्जरी फ्लैट्स की कीमत 7 करोड़ रुपये और इससे ऊपर है। फ्लैट्स की ताबड़तोड़ बुकिंग यह दिखाता है कि प्रमुख शहरों में प्रीमियम फ्लैट्स के लिए तगड़ी डिमांड है। 

25 एकड़ का है प्रोजेक्ट, 1137 अपार्टमेंट्स बनाएगी कंपनी
डीएलएफ ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी को अपने लग्जरी हाई राइज रेजिडेंसेज द आर्बर के लिए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्ड प्री-फॉर्मल लॉन्च सेल्स देखने को मिली है।’ डीएलएफ का यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड में है। डीएलएफ का यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ का है। रियल एस्टेट कंपनी 5 टावर्स में 1137 अपार्टमेंट्स बनाएगी। यह अपार्टमेंट्स 4BHK होंगे। प्रोजेक्ट में टावर 38-39 स्टोरीज के होंगे। 

यह भी पढ़ें- 3 रुपये का था शेयर अब ₹3000 का टारगेट, 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति

लॉन्च से पहले 3 दिन के भीतर बिक गए सारे अपार्टमेंट्स
रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने कहा है कि प्रोजेक्ट लॉन्च से पहले ही 3 दिन के भीतर सारे अपार्टमेंट्स बिक गए हैं। डीएलएफ लिमिटेड के ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने बताया है, ‘हमारे लेटेस्ट लग्जरी ऑफरिंग द आर्बर को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।’ एक साल पहले के पीरियड में डीएलएफ की सेल्स बुकिंग 4544 करोड़ रुपये थी। डीएलएफ ने इस फाइनेंशियल ईयर में दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकुला और चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं। 

यह भी पढ़ें- 84% टूट गया यह शेयर, 17 रुपये पर आ गया भाव, निवेशक बेच रहे स्टॉक

डीएलएफ, डिवेलपमेंट बिजनेस और रेंटल बिजनेस इन दो वर्टिकल्स में काम करती है। डीएलएफ ने 153 से ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स डिवेलप किए हैं। कंपनी ने 330 मिलियन स्क्वायर फुट से ज्यादा एरिया डिवेलप किया है। डीएलएफ के शेयर गुरुवार को करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 360 रुपये पर बंद हुए हैं। 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular