ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: शेयर बाजार में मंगलवार को जिन कंपनियों की ट्रेडिंग पर नजर बनाए रखने लायक है उसमें बॉश लिमिटेड (Bosch LTD) भी एक है। कंपनी आज स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। यानी जिस किसी का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बता दें, कंपनी अपने निवेशकों हर शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
यह भी पढ़ेंः 1 महीने में 14 प्रतिशत सस्ता हुआ ये स्टॉक, एक्सपर्ट बोले 500 रुपये को करेगा क्रॉस
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि बोर्ड मीटिंग में योग्य निवेशकों को हर एक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड देने पर सहमति जताई गई थी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तय किया है। क्योंकि कंपनी T+1 सेटेलमेंट कैटगरी में है इसलिए एक्स-डिविडेंड डेट भी कल ही है।
सोमवार को कंपनी के शेयर 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,148 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते एक महीने के दौरान बॉश लिमिटेड के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताने वाले निवेशकों को अबतक 6.19 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 18,305.90 रुपये और 52 वीक लो 12,932.45 रुपये है।