HomeShare MarketDividend और Buy Back के ऐलान के बाद इन्फोसिस के शेयर भर...

Dividend और Buy Back के ऐलान के बाद इन्फोसिस के शेयर भर रहे उड़ान, ₹ 1,891 तक जा सकता है भाव

Infosys Share Price: शानदार रिजल्ट, भारी मुनाफा, बाय बैक और डिविडेंड के ऐलान के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में Infosys के शेयर बीएसई पर लगभग 5% बढ़कर ₹1,487 पर पहुंच गए। बता दें  इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इन्फोसिस ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वह ₹ ​​1,850 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत के लिए 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) करेगी। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी देगी।

यह भी पढ़ें: Moonlighting: इन्फोसिस ने दो जगह काम करने वाले कर्मचारियों को निकाला 

 ब्रोकरेज जेफरीज ने इन्फोसिस के शेयरों पर बाय रेटिंग को बनाए रखते हुए ₹1,710 के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है। फर्म ने कहा, “इन्फोसिस के Q2 परिणाम मार्जिन विस्तार द्वारा संचालित अनुमानों से ऊपर थे। ” 

खुले बाजार से शेयर खरीदे जाएंगे

बेंगलुरू-मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत खुले बाजार से शेयर खरीदे जाएंगे और इनकी कीमत प्रति शेयर 1,850 रुपये से अधिक नहीं होगी।  कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 16.50 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के अंतरिम लाभांश के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है। 

टार्गेट प्राइस ₹ 1,891

वहीं, ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एडलवाइस ने आईटी स्टॉक पर अपने ‘बाय’ टैग को बरकरार रखते हुए वैल्यूएशन रोलओवर के आधार पर ₹ 1,891 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी को कहा है। बता दें पिछले एक साल में इन्फोसिस 13.9 फीसद टूट चुका है। जबकि, इस साल अब तक 21.84 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर पिछले 3 साल के प्रदर्शन को देखें तो इन्फोसिस ने 52 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular