एयरलाइन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एविएशन रेगुलेटर DGCA ने स्पाइजेट की उड़ानों पर लगाए 50 पर्सेंट वाले प्रतिबंध को हटा दिया है। इसका मतलब यह है कि स्पाइसजेट इस विंटर सेशन में अपनी पूरी 100% क्षमता के साथ उड़ान भर सकेगी। बता दें कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट की उड़ानों में लगातार आ रही खराबी के कारण जुलाई में 50 फीसदी उड़ानों को ही संचालित करने का आदेश दिया था। 21 सितंबर को एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने स्पाइसजेट की परिचालन क्षमता की सीमा 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। स्पाइसजेट को एक सप्ताह में अधिकतम 2,096 उड़ान प्रस्थान की अनुमति दी गई थी। हालांकि, अब बैन को हटा लिया गया है।
DGCA ने हटा दी स्पाइसजेट पर लगी पाबंदी, 30 अक्टूबर से पूरी झमता के साथ भर सकेगी उड़ान
RELATED ARTICLES