ऐप पर पढ़ें
जिन डिफेंस सेक्टर (Defense Sector) की कंपनियों ने शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए निवेशकों को मालामाल बना दिया है उसमें कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी ने 2023 में तीसरी बार डिविडेंड देने के लिए ऐलान कर दिया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय हो गई है।
1 शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज
रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
कोचिन शिपयार्ड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 20 नवंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बता दें, इससे पहले सितंबर के महीने में कंपनी ने 1 शेयर पर 3 रुपये और फरवरी के महीने में एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया था।
खुलते ही आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही घंटे में फुल सब्सक्राइब, जीएमपी ने किया गदगद
मार्च तिमाही में कोचिन शिपयार्ड का रेवन्यू 576.97 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान डिफेंस स्टॉक का कुल नेट प्रॉफिट 47.34 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 72.9 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत की है।
शेयर बाजार में प्रदर्शन रहा है दमदार
पिछले 3 महीने में यह सरकारी कंपनी शेयर बाजार में 33 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, एक साल पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 61.8 प्रतिशत लाभ हो चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1258 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 411 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, गुरुवार को बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर का भाव 1078.65 रुपये प्रति शेयर था।