HomeShare MarketDCB Bank ने बढ़ाया FD पर ब्याज, अब कस्टमर्स को मिलेगा 7.50%...

DCB Bank ने बढ़ाया FD पर ब्याज, अब कस्टमर्स को मिलेगा 7.50% का तगड़ा रिटर्न

अपने जमा पैसों पर सुरक्षित रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपाजिट (FD) करना अब भी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा करने पर आपको एक निश्चित अवधि के बाद गारंटी रिटर्न मिलता है। अगर आप भी अपने पैसे को एफडी में निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो डीसीबी बैंक (DCB Bank) लाया है आपके लिए एक अच्छी खबर। देश के प्राइवेट सेक्टर लेंडर डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ने 700 दिन से 60 महीने तक की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 7.50 पर्सेट तक का ब्याज देगा। 

यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब FD पर मिलेगा मैक्सिमम 7% इंटरेस्ट

डीसीबी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को 700 दिन की एफडी पर 7.10 पर्सेंट, 700 दिन से लेकर 36 महीने की एफडी पर 7.50 पर्सेंट और 36 महीने की एफडी पर 40 बेसिस प्वाइंट अधिक 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, डीसीबी बैंक 36 महीने से 60 महीने की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक 7.25 पर्सेंट  का ब्याज देगा। जबकि बैंक 60 महीने से 120 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी में पता चला है कि बढ़ी हुई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हैं। 

यह भी पढ़ें-Kotak Mahindra Bank के कस्टमर्स की चांदी! अब 2 करोड़ से कम की FD पर मिलेगा 6.87% का ब्याज 

एफडी रेट्स के साथ 10 लाख तक इंश्योरेंस कवर भी
डीसीबी बैंक ने अपनी 3 साल वाली ‘DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपाजिट’ स्कीम को री-लॉन्च किया है, जिसमें आपको सेविंग्स के साथ सेफ्टी भी मिलेगी। डीसीबी बैंक अब इस स्कीम के माध्यम से अपने ग्राहकों को 7.10 पर्सेंट इंटरेस्ट रेट के साथ 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर देगा। डीसीबी बैंक के 36 महीने की इस टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेशकों की मिनिमम आयु 18 साल और मैक्सिमम आयु 55 साल होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular