HomeShare MarketDabur to set new manufacturing unit in South India in less than...

Dabur to set new manufacturing unit in South India in less than a year – Business News India – दक्षिण भारत को डाबर की सौगात, कंपनी यहां एक साल में लगाएगी अपना प्लांट; घरेलू कमाई का 20% यहां से आ रहा, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डाबर (Dabur) दक्षिण भारत में अपना नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। कंपनी की प्लानिंग के मुताबिक, इस प्लांट को वो अलगे एक साल के अंदर तैयार करेगी। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि सेक्टर में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है। डाबर की कुल घरेलू बिक्री का 20% दक्षिण भारत से आता है। इस सेक्टर में कंपनी का कारोबार पिछले 5 से 6 साल में दोगुना हुआ है। इसी वजह से कंपनी अब दक्षिण भारत पर अपना फोकस बढ़ाना चाहती है।

कंपनी के अभी 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। अपने प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड से निपटने के लिए कंपनी नए प्लांट के साथ मौजूदा प्लांट में विस्तार पर भी फोकस कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी की मिडिल ईस्ट और यूरोप को लेकर भी योजनाएं हैं। वो मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ाने का प्लान कर रही है। डाबर इंडिया का एनुअल कैपिटल एक्सपेंडिचर लगभग 350 से 450 करोड़ रुपए का है।

ये कंपनी 45 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करेगी, 5 साल में निवशकों को बना चुकी मालामाल

तिमाही मुनाफा 515 करोड़ रुपए हुआ
डाबर का दूसरी तिमाही में मुनाफा पिछले साल की तिमाही में बढ़कर बेहद शानदार हो गया है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 490 करोड़ रुपए से बढ़कर 515 करोड़ रुपए रहा। बाजार ने 505 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं, तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 7.3% बढ़कर 3203 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 2986 करोड़ रुपए था। कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में एबिटडा 600 करोड़ रुपए से बढ़कर 660 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Byju’s, Unacademy के बाद अब इस कंपनी का टूटा कहर, एक झटके में 10 दर्जन लोगों की खा गई नौकरी

सऊदी अरब में भी प्लांट लगाने पर विचार
मल्होत्रा ने बताया कि सऊदी अरब में स्थिति अनुकूल संभव हुई तो हम सऊदी अरब में भी एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी एक और प्रोडक्शन यूनिट मिस्र में है, जो सऊदी अरब के बाद हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मिस्र में मैन्युफैक्चरिंग और पूर्वी अफ्रीका को सप्लाई करते समय डाबर पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका के लिए सामान्य बाजार का उपयोग करता है। डाबर की तुर्किये में भी एक फैक्ट्री है। इसकी दक्षिण अफ्रीका में एक फैक्टरी है जहां से 12 देशों के SADC (दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय) के बाजारों को सप्लाई की जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular