HomeShare MarketCNG-PNG सप्लाई करने वाली कंपनी देने जा रही है 15.50 रुपये का...

CNG-PNG सप्लाई करने वाली कंपनी देने जा रही है 15.50 रुपये का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट सहित अन्य डिटेल्स 

डिविडेंड का इंतजार का शेयरधारकों को हमेशा रहता है। ऐसे में बड़ी खुशखबरी सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) को सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। योग्य शेयर धारकों को कंपनी 155% का डिविडेंड देगी। इस पर औपचारिक मुहर आने वाले एजीएम में लगेगा। 

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 27वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) बुधवार 24 अगस्त 2022 को होगी। MGL ने कहा, ‘फाइनल डिविडेंड के लिए रिकाॅर्ड तारीख 16 अगस्त 2022 तय की गई है।’ ऐसे में उम्मीद है कि 15 अगस्त ही एक्स डिविडेंड हो जाएंगे। MGL ने कहा कि घोषणा के 30 दिन के अंदर ही इसका भुगतान कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी के उतरने से रोचक हुई 5जी की जंग, जानें क्या है कंपनी का प्लान

कंपनी ने मई 2022 में 15.50 रुपये के डिविडेंड देने की बात कही थी। यानी 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 155% का डिविडेंड दिया जाएगा। यह फरवरी में दिए गे 9.50 रुपये के डिविडेंड से अलग है। यानी कंपनी वित्त वर्ष 2022 के लिए योग्य शेयरधारकों को 25 रुपये का डिविडेंड देगी। 

कैसा है इस स्टाॅक का प्रदर्शन? 

पिछले एक महीने की बात करें तो NSE में यह स्टाॅक 2.42% टूट गया है। वहीं, पिछ्ले पांच कारोबारी सत्रों में इसमें 6.10% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इस साल अबतक महानगर गैस का शेयर 14.98% नीचे लुढ़क गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular