HomeShare MarketCNG एक बार फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, 6 दिन...

CNG एक बार फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, 6 दिन में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी, चेक करें लेटेस्ट रेट

CNG Price Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार और तगड़ा झटका मिला है। सीएनजी (CNG) की कीमतें फिर से बढ़ा दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली एनसीआर समेत शहरों के सीएनजी रेट में बदलाव किया गया है। 
 

पेट्रोल-डीजल पर राहत
पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-diesel price) आज भी जस के तस हैं। आज लगातार 44 वां दिन है जब पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लोगों को पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel rate today) की बढ़ती कीमतों से फिलहाल बड़ी राहत है। दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर समेत जरूरी चीजों के दाम आसमान पर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular