HomeShare MarketBuy Or Sell: आज इन 9 शेयरों की बारी, तगड़े मुनाफे की...

Buy Or Sell: आज इन 9 शेयरों की बारी, तगड़े मुनाफे की अभी कर लें तैयारी

ऐप पर पढ़ें

Share Market Tips Buy Or Sell: शेयर बाजार में सोमवार के बंपर उछाल के बाद आज यानी मंगलवार को आज आप किस स्टॉक पर दांव लगाने की सोच रहे हैं? आज इंट्राडे में कौन सा शेयर किस भाव पर खरीदें, बेचने के लिए टारगेट क्या रखें और नुकसान की स्थिति में स्टॉप लॉस कहां लगाएं? अगर यह सब तय नहीं कर पा रहे हैं तो आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ सुमीत बगड़िया, अनुज गुप्ता, गणेश डोंगरे और वैशाली पारेख आपकी हेल्प कर रहे हैं।इन विशेषज्ञों ने आज के लिए 9 डे ट्रेडिंग स्टॉक की सिफारिश की।

आज के लिए सुमीत बगड़िया के शेयर 

  • एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) को करेंट प्राइस पर खरीदें, लक्ष्य ₹570 से ₹575 का रखें और स्टॉप लॉस ₹535 का लगाकर चलें।
  • एचपीसीएल  (HPCL) को मार्केट रेट पर खरीदें, लक्ष्य ₹260 से ₹265 का रखें और स्टॉप लॉस लगाएं ₹247 का।
  • IPO: खत्म हुआ इंतजार, फार्मा कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू के लिए तैयार, लिस्टिंग आज

    अनुज गुप्ता के आज के इंट्राडे स्टॉक

  • जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)  को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹760 का रखें और स्टॉप लॉस ₹715 का लगाकर चलें।
  • ओएनजीसी (ONGC) को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹185 का रखें और स्टॉप लॉस ₹157 लेकर चलें।
  • गणेश डोंगरे के स्टॉक्स

  • श्रीराम फाइनेंस को ₹1348 पर खरीदें, ₹1375 का टारगेट रखें और स्टॉप लॉस ₹1320 का लगाकर चलें।
  • इंडसइंड बैंक के शेयर को ₹1127 पर खरीदें, ₹1170 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹1100 का लगाकर चलें।
  • वैशाली पारेख के स्टॉक्स

  • ग्रीव्स कॉटन को ₹140 पर खरीदें, ₹160 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹130 लगाकर रखें।
  • बीएचईएल यानी भेल को ₹81.70 पर खरीदें, लक्ष्य ₹90 और स्टॉप लॉस लगाएं ₹78 का।
  • फेडरल बैंक को ₹129 पर खरीदें, ₹142 का लक्ष्य रखें, स्टॉप लॉस लगाएं  ₹123 का।
  • (डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular