HomeShare MarketBudget 2023 Updates: कहानी PM आवास योजना की, जहां 64% बढ़ा बजट;...

Budget 2023 Updates: कहानी PM आवास योजना की, जहां 64% बढ़ा बजट; क्या कहते हैं आंकड़े

ऐप पर पढ़ें

पक्के घरों का सपना लिए भारतीयों के लिए बजट 2023 खुशखबरी लेकर आया है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आवंटन में 64 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इस लिहाज से सरकार यहां 79 करोड़ रुपये खर्च करेगी। खास बात है कि साल 2022-23 में यह आंकड़ा 48 हजार करोड़ रुपये था।

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की शुरुआत 25 जून 2015 में हुई थी। इसके तहत सरकार ने साल 2022 तक सभी पात्र लाभार्थियों को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा था। योजना के तहत मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये सरकार की ओर से मिलते हैं। जबकि, पहाड़ी इलाकों में यह आंकड़ा 1 लाख 30 हजार है।

क्या कहते हैं आंकड़े
पीएम आवास योजना- शहरी के आंकड़े बताते हैं कि अब तक 122.69 लाख घरों को मंजूरी मिल चुकी है और 68.02 लाख आवास तैयार हो चुके हैं। इनके लिए सरकार की तरफ से 1 लाख 35 हजार 533 करोड़ रुपये की सहायता जारी की जा चुकी है।

पीएम आवास योजना- ग्रामीण के तहत अब तक 2 करोड़ 12 लाख 57 हजार 805 घरों का निर्माण हो चुका है। सरकार की तरफ से 2 करोड़ 82 लाख 94 हजार 243 घरों को मंजूरी दी गई थी। सरकार ने कुल 2 करोड़ 94 लाख 16 हजार 437 घरों का लक्ष्य रखा है। इसके लिए केंद्र 2 लाख 78 हजार 774 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर कर चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular