HomeShare MarketBreak on stock market rally Sensex Nifty open in red mark -...

Break on stock market rally Sensex Nifty open in red mark – शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 193.69 अंकों की गिरावट के साथ 65,788.79 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 90.45 अंकों की कमजोरी के साथ 19,674.75 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 65863 के स्तर पर था। जबकि, 13 अंक टूटकर 19,752.20 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी थे।

यह भी पढ़ें: आज शेयर बाजार की तेजी पर लग सकता है ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ये हैं संकेत

आज किन शेयरों पर लगाएं दांव

आज के इंट्राडे स्टॉक पर शेयर बाजार विशेषज्ञ चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया, आनंद राठी के तकनीकी अनुसंधान वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक कुणाल कांबले ने आज खरीदने या बेचने के लिए छह शेयरों की सिफारिश की है।

  • सुमीत बागड़िया ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज पर दांव लगाने को कहा है। एचसीएल टेक को उन्होंने ₹1311 पर खरीदने और लक्ष्य ₹1410 का रखने की राय दी है। इसके साथ ही स्टॉप लॉस ₹1260 पर लगाने को कहा है।
  • दूसरे स्टॉक के रूप में बगड़िया ने एस्कॉर्ट्स को सजेस्ट किया है। उन्होंने इसे ₹3186.75 पर खरीदने की राय दी है। इस स्टॉक का लक्ष्य ₹3340 रुपये रखने और स्टॉप लॉस ₹3120 लगाने का सुझाव है।
  •  

  • गणेश डोंगरे ने आज साइएंट को ₹1715 पर खरीदने और टार्गेट ₹1755 का लगाने का सुझाव दिया है। साथ ही नुकसान से बचने के लिए स्टॉप लॉस ₹1680 लेकर चलने को कहा गया है।
  • इसके साथ ही उन्होंने फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को ₹203 पर खरीदने का सुझाव दिया है। इसका लक्ष्य ₹210 और स्टॉप लॉस ₹197 का लगाकर चलें।
  • कुणाल कांबले ने आज एनटीपीसी को ₹251 से ₹252.50 के बीच खरीदारी की सलाह दी है। एनटीपीसी का टार्गेट ₹262 का रखें और स्टॉप लॉस ₹245 का लगाएं।
  • दूसरे स्टॉक के रूप में कांबले ने डाबर इंडिया पर दांव लगाने की सलाह दी है। डाबर को ₹533 से ₹535 के बीच खरीदें, लक्ष्य ₹570 का रखें और स्टॉप लॉस ₹515 का लगाकर चलें।
  •  

    RELATED ARTICLES

    Most Popular