ऐप पर पढ़ें
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 193.69 अंकों की गिरावट के साथ 65,788.79 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 90.45 अंकों की कमजोरी के साथ 19,674.75 के स्तर से की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 65863 के स्तर पर था। जबकि, 13 अंक टूटकर 19,752.20 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी थे।
यह भी पढ़ें: आज शेयर बाजार की तेजी पर लग सकता है ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ये हैं संकेत
आज किन शेयरों पर लगाएं दांव
आज के इंट्राडे स्टॉक पर शेयर बाजार विशेषज्ञ चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया, आनंद राठी के तकनीकी अनुसंधान वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक कुणाल कांबले ने आज खरीदने या बेचने के लिए छह शेयरों की सिफारिश की है।