HomeShare MarketBondada Engineering shares hit 52-week high on bagging orders - Business News...

Bondada Engineering shares hit 52-week high on bagging orders – Business News India – ₹32 करोड़ के काम से इस कंपनी के शेयर्स बने रॉकेट, आसमान पर पहुंचे! ₹406 करोड़ का ऑर्डर भी मिल चुका, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

शेयर मार्केट में एक खबर कंपनी को उसके हाई या लो स्तर पर पहुंचा सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ है बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर के साथ। दरअसल, इस कंपनी को दिनेश इंजीनियर्स से 32.72 करोड़ रुपए के काम का ऑर्डर मिला है। इस खबर ने कंपनी के शेयर को आज शेयर मार्केट में उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। आज यानी बाद 20 नवंबर बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत 3.4% के उछाल के साथ 436.90 रुपए पर पहुंच गई। ये इसका 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर भी है।

शेयर में 3.43% का उछाल आया
आज सुबह 09:20 बजे BSE पर बॉन्डाडा इंजीनियरिंग का शेयर 14.45 रुपए या 3.43% की बढ़त के साथ 436 रुपए पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी झारखंड और छत्तीसगढ़ में कुल 300 टावरों के साथ सभी एक्ससेरीज के साथ 40 मीटर के टावरों की सप्लाई करेगी। कंपनी रांची (झारखंड) में 200 टावर और रायपुर (छत्तीसगढ़) को 100 टावर की सप्लाई करेगी।

ये कंपनी 45 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करेगी, 5 साल में निवशकों को बना चुकी मालामाल

₹406.64 करोड़ का ऑर्डर भी मिला
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को पिछले सप्ताह तीन कंपनियों से कुल 406.64 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यही वजह है कि निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन 3 कंपनियों में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारती एयरटेल शामिल हैं। फाइलिंग के अनुसार बोंडाडा इंजीनियरिंग को भारती एयरटेल से 1.37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। BSNL से 381 करोड़ रुपए और BHEL से 24.27 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

Byju’s, Unacademy के बाद अब इस कंपनी का टूटा कहर, एक झटके में 10 दर्जन लोगों की खा गई नौकरी

बोंडाडा इंजीनियरिंग का काम
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। बोंडाडा इंजीनियरिंग टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनियों को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज और ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular