क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेशकों में शुक्रवार को उत्साह नजर आया। सितंबर का US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा रिलीज होने के बाद लगभग सभी डिजिटल करेंसीज में इजाफा देखने को मिला। दुनिया की सबसे पॉप्युलर और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) के मार्केट प्राइस में शुक्रवार को 5 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला। बिटक्वाइन शुक्रवार को 19,088 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, बिटक्वाइन के अलावा दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) के मार्केट प्राइस में भी शुक्रवार को 3 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला। ईथर शुक्रवार को 1,330 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में शुक्रवार को 1 पर्सेंट की तेजी आई। CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 969 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़ें-IPO ने मचाया धमाल: 30 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया शेयर, 17 अक्टूबर को बाजार में होनी है लिस्टिंग
जल्द 20000 डॉलर की रेंज में पहुंच सकती है Bitcoin
US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा रिलीज होने के बाद ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल है कि CPI डेटा उम्मीदों से ज्यादा आने के कारण बिटक्वाइन सहित सभी क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी आई है। सीपीआई (CPI) डेटा रिलीज होने के बाद बिटक्वॉइन में 4 पर्सेंट की तेजी आई है। इससे पहले बिटक्वॉइन 18,300 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। अगर बिटक्वाइन के करेंट प्राइस में इजाफा होता है तो हम बहुत जल्द बिटक्वॉइन को 20,000 डॉलर पर देखेंगे। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में ईथर में भी 3 पर्सेंट की तेजी आई है। अगर ईथर 1400 डॉलर के ऊपर बंद होता है तो हम आगे भी इसमें तेजी देखेंगे।
यह भी पढ़ें-थोक महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत, रिजर्व बैंक के लिए अब भी टेंशन
Shiba Inu के मार्केट प्राइस में 6% की तेजी
डॉगकॉइन (Dogecoin) के मार्केट प्राइस में शुक्रवार को 3 पर्सेंट की तेजी दिखाई दी। Dogecoin शुक्रवार को 0.06 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि शीबा इनु (Shiba Inu) के मार्केट प्राइस में शुक्रवार को 6 पर्सेंट की तेजी आई। शीबा इनु शुक्रवार को 0.000011 पर ट्रेड कर रही है। कई और क्रिप्टोकरेंसीज की मार्केट प्राइस में भी पिछले शुक्रवार को इजाफा देखा गया। पिछले 24 घंटों में पोल्काडॉट, टीथर, एपीकॉइन, सोलोना, लिटकॉइन, एक्सआरपी, स्टेलर, पॉलीगॉन, यूनिस्वैप और कार्डानो की मार्केट प्राइस तेजी के साथ ट्रेड कर रही है।