HomeShare MarketBitCoin निवेशकों को आज फिर लगा झटका, कीमतों में भारी गिरावट 

BitCoin निवेशकों को आज फिर लगा झटका, कीमतों में भारी गिरावट 

CryptoCurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। बिटक्वाॅइन की ताजा कीमतें 30,000 डाॅलर के नीचे आ गई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज यानी मंगलवार को 4% की गिरावट देखने को मिली है। एक बिटक्वाॅइन की कीमत 31,000 डाॅलर से घटकर 29,370 डाॅलर पर आ गई। हाल – फिलहाल बिटक्वाॅइन की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 

BitCoin पिछले एक सप्ताह से 30 हजार डाॅलर के कभी ऊपर तो कभी नीचे चली आती है। अभी फिलहाल बिटक्वाॅइन अपने आल टाइम हाई 69000 डाॅलर से 35% नीचे आकर ट्रेड कर रही है। बता दें, नवंबर 2021 में एक बिटक्वाॅइन की कीमत 69,000 डाॅलर हो गई थी। 

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा यह मल्टीबैगर स्टाॅक, रिकवरी को लेकर एक्सपर्ट के ये हैं अनुमान

दूसरी तरफ Ethereum की कीमतों में आज 7% की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद एक ईथर की कीमत घटकर 1.782 डाॅलर हो गई है। DogeCoin और ShibaInu की ताजा कीमतें भी 6% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप भी 2% घटकर 1.27 ट्रिलियन डाॅलर हो गया है। 

संबंधित खबरें

Carrdano, Stellar, Uniswap, XRP, Litecoin, Tron, Solana, Polkadot जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular