HomeShare MarketBitcoin जून 2022 के बाद पहली बार 25000 डॉलर के पार, Visa...

Bitcoin जून 2022 के बाद पहली बार 25000 डॉलर के पार, Visa और Mastercard के मार्केट कैप से आगे 

ऐप पर पढ़ें

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है। दुनिया की सबसे पॉपुलर और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) पिछले 24 घंटों में 25,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन के कारोबार में ऐसा उछाल जून 2022 के बाद पहली बार देखा गया है। दूसरी ओर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में भी मंगलवार को तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2 पर्सेंट के इजाफे के साथ 1.13 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

वीजा के मार्केट कैप से आगे निकला बिटकॉइन
बिटकॉइन के कारोबार में आई इस तेजी के बाद इसका मार्केट कैप 470.16 बिलियन डॉलर हो गया है। मार्केट कैप के मामले में बिटकॉइन ने वीजा (Visa) और मास्टरकार्ड (MasterCard) के मार्केट कैप को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें, वर्तमान में वीजा का मार्केट कैप 469.87 बिलियन डॉलर है। बीते सप्ताह में बिटकॉइन के प्राइस में 11 पर्सेंट की तेजी आई है। जबकि साल 2023 की शुरुआत के बाद से अब तक इसमें 48 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।

ईथर में आई 7 पर्सेंट की तेजी
दूसरी ओर बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी एथेरियम ब्लाकचेन के ईथर में भी बीते 7 दिनों में 11 पर्सेंट की तेजी आई है। ईथर मंगलवार को 1683.86 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा, बीते 7 दिनों में एक्सआरपी, कार्डनो, बाइनेंस, पॉलीगॉन, लिटकॉइन, सोलोना, पोल्काडॉट, शीबा इनु, ट्रॉन और यूनिस्वैप जैसे डिजिटल करेंसी में भी तेजी आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular