HomeShare MarketBitCoin को लेकर टेस्ला के इस फैसले ने सभी को हैरत में...

BitCoin को लेकर टेस्ला के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाला! DogeCoin को लेकर एलन मस्क ने लिया बड़ा निर्णय 

ट्विटर (Twitter) से डील कैंसिल करने को लेकर इस समय चर्चा बटोर रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ा फैसला किया है। उनकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla Car) ने बिटकाॅइन की अपनी होल्डिंग को कम कर दिया है। टेस्ला की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी कुल बिटकाॅइन होल्डिंग का 75% हिस्सा बेच दिया है। 

शेयर होल्डर्स से क्या बोली टेस्ला? 

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने शेयर होल्डर्स को दी जानकारी में बताया, ‘हमने लगभग 75% बिटकाॅइन होल्डिंग को फ्लैट करेंसी में बदला है।’ कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 936 मिलियन डाॅलर को कैश में कन्वर्ट किया गया है। बता दें, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ने 2021 में दी जानकारी में बताया था कि उसने 1.5 अरब डाॅलर का निवेश BitCoin में किया है। जिसमें से इसी साल अप्रैल में कंपनी 10% अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया था। 

यह भी पढ़ें: IPO के बाद से ही धमाल मचा रहा है ये स्टाॅक, एक्सपर्ट को भरोसा 1045 रुपये तक जाएगा शेयर का भाव; दिया Buy टैग

BitCoin की घटती कीमतें हैं बेचने की वजह? 

कोविड-19 की वजह टेस्ला मौजूदा समय में कैश लिक्विडिटी की समस्या से जूझ रही है। यही वजह है कि एलन मस्क की कंपनी बिटकाॅइन में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है। हालांकि, एलन मस्क की कंपनी ने DogeCoin में अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं किया है। बता दें, मई 2021 में टेस्ला BitCoin से भुगतान ले रहा था। लेकिन यह प्रक्रिया दो महीने भी नहीं चल पाई। 

क्रिप्टोकरेंसी की ताजा कीमतें क्या हैं? 

पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकाॅइन की कीमतों 2.3% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि Ethereum इस दौरान 3.2% नीचे लुढ़क गया। CoinGecko के अनुसार आज एक बिटकाॅइन की 22,861.78 डाॅलर है। वहीं, ईथर आज 1497.11 डाॅलर पर ट्रेड कर रहा है। DogeCoin की निवेशकों को भी आज झटका लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कीमतों में 2.2% गिरावट आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular